Saturday, January 18, 2025
Homeसमाचार LIVEमहाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा होगी आरंभ: रेल...

महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा होगी आरंभ: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

वाराणसी (हि.स.)। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा शुरू होगी। चार रिंग रेल सेवा से दोनों शहरों में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा। प्रयागराज जाने से पूर्व रविवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे रेलमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि रेलवे पिछले तीन वर्षों से महाकुंभ की तैयारियों में जुटा हुआ था। महाकुंभ के लिए नए वेटिंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए दोहरीकरण, प्लेटफ़ॉर्म विस्तार, यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं।

रेलमंत्री के अनुसार महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक अलग-अलग तरह की 13 हजार रेल सर्विसेज चलेंगी, जो देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को रेल यात्रा सुखद-आध्यात्मिक महसूस हाेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के साथ ऑटोमेटिक सिग्नलिंग, यार्ड रीमॉडलिंग, प्लेटफॉर्मों पर अत्यधुनिक उपकरण लगे हैं। उन्होंने कहा कि पवित्र महाकुंभ हमारी संस्कृति की बहुत बड़ी धरोहर है। ये हमारी संस्कृति का महापर्व है। ऐसे में चार बड़े स्नान पर्वाें पर पूरे देश और दुनिया से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है।

पत्रकारों से वार्ता के बाद रेलमंत्री रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार और अन्य अफसरों के साथ विशेष ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग करते हुए प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। केन्द्रीय रेल मंत्री वाराणसी से विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से वाराणसी झूसी रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद महाकुंभ की तैयारी को लेकर रेलवे व राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ प्रयागराज में बैठक करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर