बाराबंकी (हि.स.)। पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल के पुत्र अमित कंछल को जान से मारने की धमकी और करोड़ों की ठगी के मामले में शुक्रवार देर रात को लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। अमित के अलावा अन्य छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी रितुराज सिंह शिवरतन बिल्डर्स एंड फैब्रिकेटर्स कंपनी के निदेशक
और जमीन क्रय-विक्रय का भी कार्य करते हैं। उनकी कंपनी का कार्यालय बाराबंकी अयोध्या हाईवे स्थित ग्राम बड़ेल नगर पालिका विस्तारित सीमा से सटा है। उन्हें प्लाटिंग विस्तार के लिए जमीन की आवश्यकता थी, जिसके लिए लखनऊ के जाप्लिंग रोड पर स्थित एप्पल रियल इंफामार्ट कंपनी के प्रबंधक लखपेड़ाबाग बाराबंकी के दिनेश सिंह से मिले।
दिनेश सिंह ने विश्वास दिलाया कि उनकी कंपनी के पास जमीन है। जमीन देखने के बाद एप्पल रियल इंफ्रामार्ट कंपनी के निदेशक अमित कंछल, करुणा मातनहेलिया, नीरज मातनहेलिया, निकुंज मातनहेलिया, अपर्णा अग्रवाल एवं मैनेजर दिनेश सिंह एवं एक अन्य के साथ सात अगस्त 2019 को सौदा तय हाे गया। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में 2.20 करोड़ रुपये भुगतान कर बैनामा करने को कहा गया तो टाल-मटोल किया जाने लगा। इसी बीच उन्हें पता चला कि नौ जनवरी 2024 को विपक्षी अमित कंछल आदि ने धोखा देकर बताए गए गाटा संख्या की जमीन का बैनामा किसी अन्य को कर दिया है। इसके बाद अमित से फोन पर संपर्क किया तो कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला। 14 जनवरी को फोन पर हुई बात में जब अमित से पैसे वापस मांगा तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह भी कहा कि फर्जी कंपनी के सहारे उसके रुपये हड़प लिए गए हैं। इस पर उसने शहर कोतवाली में उनके और अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पक्ष ने अमित कंछल पर कई जिलों में दर्ज मुकदमों का विवरण भी पुलिस को सौंपा है।
प्रभारी निरीक्षक ने लखनऊ में बाजारखाला के शास्त्री नगर स्थित आवास से अमित काे गिरफ्तार किया है। उनके साथ अन्य छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।