Tuesday, November 26, 2024
Homeसमाचार LIVEसुप्रीम कोर्ट का कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव संबंधी याचिका पर सुनवाई से...

सुप्रीम कोर्ट का कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव संबंधी याचिका पर सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनी वैक्सीन से होने वाले दुष्प्रभाव की जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस तरह की याचिका से सिर्फ सनसनी फैलती है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर वैक्सीन का ईजाद ही नहीं हुआ होता तो क्या होता। आपने कभी सोचा है कि अगर वैक्सीन नहीं होती तो उसके दुष्प्रभाव क्या होते। यह याचिका गैरजरूरी है। याचिका प्रिया मिश्रा और आलोक शर्मा ने दाखिल की थी।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि ब्रिटेन में एक केस में वैक्सीन बनाने वाली एक कंपनी ने कहा था कि इससे खून के थक्के बन सकते हैं। तब कोर्ट ने कहा कि इसके लिए क्लास एक्शन वाली एक अलग याचिका दाखिल कीजिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर