नई दिल्ली (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और नेपाल की उनकी समकक्ष आरज़ू राणा देउबा के बीच सोमवार को द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्री ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्ता के दौरान ऊर्जा, व्यापार, कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के विकास सहित बहुमुखी सहयोग पर चर्चा हुई। यह जानकर खुशी हुई कि नेपाल भारत को लगभग 1000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा, जो हमारी साझेदारी में एक नया मील का पत्थर है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट नीति और अद्वितीय लोगों से लोगों और सांस्कृतिक जुड़ाव हमारे संबंधों को आगे बढ़ाते रहे हैं।
आरज़ू राणा देउबा ने एक्स पर कहा कि हमने द्विपक्षीय हितों, नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न पहलुओं और आपसी सहयोग के आदान-प्रदान पर चर्चा की। हमें विश्वास है कि यह यात्रा नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने रिश्ते को और मजबूत करेगी।
नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा 18 से 22 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश मंत्री की यह यात्रा भारत और नेपाल के बीच नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है।
मंत्रालय के अनुसार नेपाल भारत की पड़ोसी प्रथम नीति में प्राथमिकता वाला भागीदार है। आगामी यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा और समीक्षा करने का अवसर प्रदान करेगी और हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने में मदद करेगी।