Thursday, December 26, 2024
Homeसमाचार LIVEवियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे भारत, विदेश राज्यमंत्री...

वियतनाम के प्रधानमंत्री तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर पहुंचे भारत, विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत

नई दिल्ली (हि.स.)। वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह मंगलवार को अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। नई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर विदेश राज्यमंत्री पबित्र मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया।

विदेश मंत्रालय ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह का राजकीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचने पर हार्दिक स्वागत है। हवाई अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनका स्वागत किया। भारत और वियतनाम के बीच सभ्यतागत संबंध हैं और आपसी विश्वास पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता है। यह यात्रा हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर