नई दिल्ली (हि.स.)। विश्व शतरंज चैंपियन डी. गुकेश ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान गुकेश के माता-पिता भी उनके साथ थे। 18 वर्षीय डी गुकेश ने हाल ही में सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ गुकेश दुनिया में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने हैं।
मुलाकात के दौरान गुकेश ने प्रधानमंत्री को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में प्रयोग में लाई गई शतरंज भी भेंट की। इस पर गुकेश के साथ-साथ उनके प्रतिद्वद्वी चीन के डिंग लिरेन के भी हस्ताक्षर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि `शतरंज चैंपियन और भारत के गौरव डी गुकेश के साथ शानदार बातचीत हुई। मैं पिछले कुछ सालों से उनके साथ निकटता से जुड़ा हुआ हूं और मुझे उनके बारे में जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह है उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण। उनका आत्मविश्वास वाकई प्रेरणादायक है। दरअसल, मुझे कुछ साल पहले उनका एक वीडियो याद है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनेंगे- एक भविष्यवाणी जो अब उनके अपने प्रयासों की बदौलत सच साबित हुई है।’
उन्होंने कहा कि `हर एथलीट की सफलता में उसके माता-पिता की अहम भूमिका होती है। मैंने गुकेश के माता-पिता की सराहना की कि उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति में उसका साथ दिया। उनका समर्पण उन युवा उम्मीदवारों के अनगिनत माता-पिता को प्रेरित करेगा जो खेल को करियर के रूप में अपनाने का सपना देखते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि `मुझे गुकेश से उस खेल की असली शतरंज की बिसात पाकर भी बहुत खुशी हुई, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी। शतरंज की बिसात, जिस पर उनके और डिंग लिरेन दोनों के हस्ताक्षर हैं, एक अनमोल स्मृति है।’
वहीं, गुकेश ने प्रधानमंत्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “आज मुझे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह मेरे जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक था। मैं प्रधानमंत्री महोदय के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद मुझसे मिलने के लिए समय निकाला। उनका समर्थन और प्रोत्साहन मेरे जैसे युवाओं के लिए उत्प्रेरक का काम करता है और प्रेरणा का एक जबरदस्त स्रोत है। मैं उनकी उदारता और विचारशीलता से वास्तव में अभिभूत हूं। जब प्रधानमंत्री महोदय ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप सहित मेरे खेलों पर चर्चा शुरू की, तो मैं बैठक के दौरान पूरी तरह से अवाक रह गया! यह वास्तव में अवास्तविक था। मैं प्रधानमंत्री महोदय के प्रति अपनी कृतज्ञता को पूरी तरह से व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं ढूंढ़ पा रहा हूं। आपके प्रोत्साहन भरे शब्दों ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया है। एक बार फिर से धन्यवाद, महोदय, ऐसे अविश्वसनीय रोल मॉडल होने और मेरे जैसे लाखों भारतीयों को प्रेरित करने के लिए।”