Friday, December 27, 2024
Homeसमाचार LIVEयोगी सरकार ने पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव को किया...

योगी सरकार ने पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव को किया निलंबित

लखनऊ (हि.स.)। भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में उप्र में पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव को बीती देर रात निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

उप्र पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव को शासन ने निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ गबन और अनियमितता किए जाने का आरोप है।

इस संबंध में उनके खिलाफ शासन स्तर पर जांच की जा रही थी। जांच में प्रथम दृष्टया संजय कुमार श्रीवास्तव दोषी पाए गए हैं, जिसके आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर