Monday, December 30, 2024
Homeसमाचार LIVEसीबीआई ने सेंट्रल सीजीएसटी के अधीक्षक सहित तीन लोगों को रिश्वत लेेते...

सीबीआई ने सेंट्रल सीजीएसटी के अधीक्षक सहित तीन लोगों को रिश्वत लेेते किया गिरफ्तार, बरामद किए 20 लाख कैश

मुंबई (हि.स.)। सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) की टीम ने केंद्रीय सीजीएसटी अधीक्षक समेत तीन लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने इन सबके पास से रिश्वत के 20 लाख रुपये की रकम भी बरामद की है। इन सभी को विशेष सीबीआई अदालत ने 10 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सीजीएसटी के अधिकारियों ने मुंबई के एक मामले को निपटाने के लिए शिकायतकर्ता से 60 लाख रुपये की मांग की थी। इसलिए सीबीआई की टीम ने सीजीएसटी के अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त, सीजीएसटी आयुक्त, चार अधीक्षक, 2 चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक निजी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इन लोगों ने तय रिश्वत की रकम में से 30 लाख रुपये का भुगतान हवाला के जरिए स्वीकार कर लिया था। जबकि तय रिश्वत की दूसरी 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर