Wednesday, September 18, 2024
Homeसमाचार LIVEमालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के कारण जबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक...

मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी होने के कारण जबलपुर-भोपाल से चलने वाली अनेक ट्रेनों का मार्ग बदला, कई ट्रेनें हुईं निरस्त

जबलपुर मंडल में असलाना-पथरिया के मध्य आज बुधवार 14 अगस्त सायं 17:30 बजे गुड्स ट्रेन के कुछ डिब्बें पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है। उक्त रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों रेललाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण कटनी-बीना रेलखण्ड से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त अथवा आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है।

निरस्त रेलगाड़ियाँ

1) गाड़ी संख्या 01886 बीना – दमोह पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीना से दिनाँक 15 अगस्त 2024 को रैक के आभाव के चलते निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 11601 बीना – कटनी मेमू ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 15 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 11602 कटनी – बीना मेमू ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 15 अगस्त 2024 को रैक के आभाव के चलते निरस्त रहेगी।
4) गाड़ी संख्या 22165 भोपाल – सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी।
5) गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली – भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 15 अगस्त 2024 को रैक के आभाव के चलते निरस्त रहेगी।
6) गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी।
7) गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 16 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त रेलगाड़ी

1) गाड़ी संख्या 22162 दमोह – भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दिनाँक 15 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन दमोह के बजाये सागर से प्रारम्भ (शार्ट ओरिजिनेट) होकर अपने गंतव्य स्टेशन भोपाल तक पहुंचेगी, अर्थात दमोह से सागर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल – इटारसी विन्ध्याचल एक्सप्रेस जिसे बुलेटिन क्र. 01 में निरस्त बताया गया था में संशोधन किया गया है अतः बुलेटिन क्र. 02 के अनुसार उक्त गाड़ी संख्या 11272 दिनाँक 14 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से प्रारम्भ होकर बीना स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है अर्थात बीना से इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी – भोपाल विन्ध्याचल एक्सप्रेस दिनाँक 14 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन इटारसी से प्रारम्भ होकर कटनी साउथ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है अर्थात कटनी साउथ से भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

1) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति – रीवा रेवांचल एक्सप्रेस को रानी कमलापति – इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जा रही है।
2) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 12186 रीवा – रानी कमलापति रेवांचल एक्सप्रेस को कटनी – जबलपुर – इटारसी – रानी कमलापति होकर चलाई जा रही है।
3) दिनांक 14 अगस्त 2024 को पुरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी – बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन को नई कटनी जंक्शन – कटनी साउथ – जबलपुर – इटारसी – बीना – गुना होकर चलाई जा रही है।
4) दिनांक 14 अगस्त 2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बलिया कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन वाया इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जायेगी।
5) दिनांक 14 अगस्त 2024 को बलिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन वाया कटनी – जबलपुर – इटारसी होकर चलाई जायेगी।
6) दिनांक 13 अगस्त 2024 को पुरी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी।
7) दिनांक 14 अगस्त 2024 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11704 इंदौर – रीवा एक्सप्रेस को वाया संतहिरदाराम नगर – भोपाल – इटारसी – जबलपुर – कटनी होकर चलाई जाएगी।
8) दिनांक 14 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22182 निजामुद्दीन – जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस को वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – ओहन – सतना – कटनी – कटनी साउथ होकर चलाई जाएगी।
9) दिनांक 14 अगस्त 2024 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12182 अजमेर – जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को वाया गुना – बीना – भोपाल – इटारसी – जबलपुर होकर चलाई जाएगी।
10) दिनांक 14 अगस्त 2024 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद – गोरखपुर एक्सप्रेस को वाया बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी।
11) दिनांक 13 अगस्त 2024 को वापी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09063 वापी – दानापुर स्पेशल ट्रेन को वाया बीना – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी।

यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन जारी की गयी हैं- जबलपुर, हेल्प लाइन नंबर- 9752419951, 7701091895, 1072.

संबंधित समाचार

ताजा खबर