Saturday, December 21, 2024
Homeसमाचार LIVEजबलपुर मंडल में तीसरी लाइन के कार्य के दौरान कई रेलगाड़ियों मार्ग...

जबलपुर मंडल में तीसरी लाइन के कार्य के दौरान कई रेलगाड़ियों मार्ग में हुआ परिवर्तन

पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के अंतर्गत दमोह स्टेशन पर तीसरी रेललाइन का कार्य किया जाना है। इस कार्य के दौरान कुछ रेलगाड़ियाँ निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तित रहेंगी।

तीसरी रेललाइन के कार्य के दौरान जिन रेलगाड़ियों का कटनी मुड़वारा स्टेशन पर ठहराव है, उन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया जिसके चलते 2 मिनट का अस्थाई ठहराव कटनी एवं कटनी साऊथ स्टेशनों पर देने का निर्णय लिया गया है। 

मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ

गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 एवं  09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के कटनी मुड़वारा एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 एवं  10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस दिनांक 03.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी साऊथ-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के जबलपुर से प्रारम्भ होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई एवं मालखेड़ी स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-कटनी साऊथ होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के मालखेड़ी, खुरई, सागर, दमोह एवं काट्नु मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22167 सिगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 08.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के बरगवां, सरईग्राम, मड़वासग्राम, ब्यौहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, खन्ना बंजारी, ब्यौहारी, मड़वासग्राम, सरईग्राम एवं बरगवां स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस दिनांक 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सागर एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विसाखापट्नम एक्सप्रेस दिनांक 04.09.2024 एवं 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के मालखेड़ी, खुरई, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024, 30.08.2024, 02.09.2024, 06.09.2024, 09.09.2024 एवं 13.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के जबलपुर से प्रारम्भ होकर कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, मंडीबामौरा, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर पहुँचेगी। पमरे के संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, मंडीबामौरा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 26.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के ब्यौहारी, कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना एवं विदिशा स्टेशनों से होकर भोपाल पहुँचती है।

गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 28.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के विदिशा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, कटनी मुड़वारा, एवं ब्यौहारी स्टेशनों से होकर गुजरती है।    

गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 31.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस दिनांक 08.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 25.08.2024 से 12.09.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 एवं 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना,  सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के संतहिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 29.08.2024, 31.08.2024, 02.09.2024, 09.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, गंजबासौदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस दिनांक  30.08.2024, 01.09.2024, 05.09.2024, 07.09.2024 एवं 12.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। 

गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक  27.08.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के छनेरा, खिरकिया, हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, खुरई, सागर, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, कटनी मुड़वारा, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 11072 वाराणसी-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस दिनांक  25.08.2024, 26.08.2024, 30.08.2024, 03.09.2024 एवं 07.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, सागर, खुरई, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खिरकिया एवं छनेरा स्टेशनों से होकर गुजरती है।

गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य को जाएगी। पमरे के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना,गंजबासौदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों से होकर गुजरती है। 

संबंधित समाचार

ताजा खबर