Tuesday, September 17, 2024
Homeसमाचार LIVEभारत पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा: पीयूष गोयल

भारत पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यक प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा: पीयूष गोयल

नई दिल्‍ली (हि.स.)। पाकिस्‍तान से दिल्‍ली आईं श‍रणार्थी निवासी महिलाओं ने सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय वाणिज्‍य एवं एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को राखी बांधी। इसके साथ ही गोयल ने साध्वी ऋतंभरा और ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ भी रक्षाबंधन का त्‍यौहार मनाया।

इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इन सभी बहनों को सीएए के तहत भारत की नागरिकता मिल पाई है। गोयल ने आगे कहा कि नागरिकता अधिनियम उन प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करेगा, जिन्हें सीएए के तहत राष्ट्रीयता दी गई है। उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम ने सम्मान और सुरक्षा प्रदान की है, जो आपका अधिकार है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा रक्षाबंधन उत्सव है। गोयल ने कहा कि आज रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण इन सभी बहनों को सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिल पाई है। आप सभी सदा खुश रहें, यही मनोकामना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर