जम्मू (हि.स.)। 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को अपने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहले चरण के 15, दूसरे चरण के 10 और तीसरे चरण के 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पहली लिस्ट में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह व कविन्द्र गुप्ता को टिकट नहीं दिया गया है।
पार्टी ने जम्मू क्षेत्र में अपने गढ़ों के अलावा पंपोर, शोपियां, अनंतनाग पश्चिम और अनंतनाग सहित कुछ कश्मीर निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए रविवार शाम को बैठक की थी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान होने जा रहे हैं। मतगणना 4 अक्टूबर को होगी। 2014 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं।
इन नामों के अनुसार प्रथम चरण में इंजीनियर सैयद शौकत गयूर पांपोर से, अर्शीद भट राजपोरा से, जावेद अहमद कादरी शोपियां से, मोहम्मद रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे। एडवोकेट सैयद वजाहत अनंतनाग से, शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा डोडा से चुनाव लड़ेंगे। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे। इंदरवल से तारिक कीन, पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा, भदरवाह से दिलीप सिंह परिवार, बनिहाल से सलीम भट्ट, रामबन से राकेश ठाकुर और डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार का नाम शामिल हैं।
द्धितीय चरण में हब्बाकदल से अशोक भटट, गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, रियासी से कुलदीप राज दुबे, श्रीमाता वैष्णो देवी से रोहित दुबे, कालाकोट-सुन्दरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल से चौधरी जुल्फीकार अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोट से सैयद मुश्ताक अहम्मद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर से मुर्तजा गनी चुनाव लड़ेंगे।
तृतीय चरण में उधमपुर से पवन गुप्ता, चिनैनी से बलवंत मनमोटया, रामनगर से सुनील भारद्धाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरानगर से अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ से डॉ. देविन्द्र कुमार मणियाल, साम्बा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चन्द्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ से घारू राम भगत, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिन्द्र सिंह रैना, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, नगरोटा से डॉ. देविन्द्र सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उतर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत व छम्ब से राजीव शर्मा को विधानसभा का टिकट दिया गया है।