Wednesday, September 18, 2024
Homeसमाचार LIVEनियमितिकरण को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने 16 अगस्त तक बढ़ाई हड़ताल

नियमितिकरण को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने 16 अगस्त तक बढ़ाई हड़ताल

फतेहाबाद (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों की नियमितिकरण को लेकर कोई पॉलिसी न बनाए जाने से खफा प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारियों में रोष बढ़ गया है। एनएचएम सांझा मोर्चा ने सरकार व अधिकारियों के अडिय़ल रूख को देखते हुए अपनी हड़ताल को अब 16 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी 16 अगस्त तक कामकाज पर नहीं लौटेंगे, जिस कारण नागरिक अस्पतालों व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी। कर्मचारी रोजाना क्रमिक अनशन कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखेंगे। शनिवार को भी फतेहाबाद में एनएचएम कर्मचारियों ने नागरिक अस्पताल के बाहर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया।

शनिवार को यह जानकारी देते हुए एनएचएम सांझा मोर्चा के नेता विपिन शर्मा ने कहा कि प्रदेशभर के एनएचएम कर्मचारी कामकाज ठप्प कर हड़ताल पर है लेकिन प्रदेश सरकार और विभागीय अधिकारियों को हड़ताल के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है। हरियाणा कैबिनेट की बैठक में भाजपा सरकार द्वारा एनएचएम कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर कोई पॉलिसी की घोषणा नहीं की गई, जिससे कर्मचारियों में भारी निराशा है। एनएचएम कर्मचारी विशाल, रमेश, कुलदीप, सुरेन्द्र, विनोद, सुषमा, गीता कविता, गायत्री, शारदा, डॉ. विष्णु, नरेन्द्र खरब, सुलतान, बलराज आदि ने कहा कि जब तक सरकार एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती, वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

सरकार व विभाग द्वारा किसी भी कार्रवाई से कर्मचारी डरने वाले नहीं है। कर्मचारियों की मांग है कि सरकार उन्हें पॉलिसी बनाकर नियमित करे और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के तहत सीएचओ कैडर की एसओपी को लागू किया जाए। बॉन्ड प्रथा को समाप्त किया जाए। एनएचएम में कार्यरत जिन-जिन कर्मचारियों पर ड्रेस कोड लागू किया गया है उन्हें वर्दी भत्ता, धुलाई भत्ता दिया जाए। कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर समयाविधि में बढ़ी हुई सीएल, ईएल व सीसीएल प्रदान की जाए और नियमित कर्मियों की तर्ज पर सभी एनएचएम कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर