Tuesday, September 17, 2024
Homeसमाचार LIVEआरबीआई ने कहा- 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अभी...

आरबीआई ने कहा- 7,261 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट अभी भी लोगों के पास मौजूद

मुंबई (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सोमवार को कहा कि दो हजार रुपये मूल्य के 97.96 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। हालांकि, ये नोट अब भी लीगल टेंडर है लेकिन अब चलन से हटाए गए 7,261 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास मौजूद हैं।

आरबीआाई ने आज जारी एक बयान में कहा कि दो हजार रुपये मूल्य के नोट बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है। दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देशभर में सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी।

बैंक नियामक ने कहा कि 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के निर्गम कार्यालय भी व्यक्तियों और संस्थाओं से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2000 रुपये मूल्‍य के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के 97.96 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ गए थे। अब 30 अगस्त को कारोबार समाप्ति पर दो हजार रुपये मूल्य के 97.96 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ गए हैं।

आरबीआई के मुताबिक लोग अपने बैंक खातों में राशि जमा करने के लिए देश के किसी भी डाकघर से रिजर्व बैंक के किसी भी निर्गम कार्यालय में 2000 रुपये के नोट भेज सकते हैं। नोटों को जमा या विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालयों अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।

दरअसल, सरकार ने नवंबर, 2016 में एक ह‍जार रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपये के नए बैंक नोट का प्रचलन शुरू किया था। इसके बाद आरबीआई ने 19 मई, 2023 को दो हजार रुपये के बैंक नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। केंद्रीय बैंक के मुताबिक उस समय चलन में मौजूद 2000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य कारोबार की समाप्ति पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर