Sunday, December 22, 2024
Homeसमाचार LIVEश्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव इस बात का प्रतीक है कि हिंदू धर्म...

श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव इस बात का प्रतीक है कि हिंदू धर्म सबसे प्राचीन हैः योगी आदित्यनाथ

मथुरा (हि.स.)। ब्रज सहित देश भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम शुरू हो गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ब्रज की धरती मथुरा से 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ किया। साथ ही, पांचजन्य प्रेक्षागृह से मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 1037 करोड़ रुपये अधिक विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को सुगमता होगी। योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के संग मथुरा सांसद हेमा मालिनी सहित क्षेत्र के विधायक सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5251वें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ गुब्बारा उड़ाकर किया। सीएम योगी पांचजन्य प्रेक्षागृह पहुंचे। यहां उन्होंने बरसाना रोप-वे, वृंदावन में लक्ष्मण शहीद स्मारक प्रेक्षागृह, मल्टीलेवल पार्किंग, गोवर्धन तहसील भवन, बरसाना कोसी गोवर्धन मार्ग का चौड़ीकरण, मथुरा वृंदावन मार्ग का चौड़ीकरण सहित 596 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही 381 करोड़ रुपये की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पांचजन्य प्रेक्षागृह में कार्यक्रम में सीएम योगी ने मंच से संबोधन राधे राधे बिहारी लाल की जयकार किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और आयोजित विकास की योजनाओं के साथ ही एक नए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत करने को आपके बीच में आना हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रीमंडल के मेरे सहयोगी, लक्ष्मी, जयदेव सिंह, संदीप, लोकसभा हेमामालिनी जी सांसद राज्यसभा तेजवीर सिंह, वीरेन्द्र अग्रवाल महापौर, पूर्व मंत्री विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा, पूरन प्रकाश, विधायक मेघश्याम सिंह, मांट विधायक राजेश चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी अन्य प्रतिनिधियों का धन्यवाद देते हुए सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और नंदोत्सव की शुभकामना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रज की भूमि के प्रति लोगों का आकर्षण है। सब लोग यहां के प्रति उत्सुक रहते हैं। प्रधानमंत्री जब विरासत और विकास की बात करते हैं तो सबसे पहले मथुरा की बात आती है। श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव इस बात का प्रतीक है कि हिंदू धर्म सबसे प्राचीन है। इस धर्म से पहले विश्व में कोई भी धर्म नहीं आया। सीएम योगी ने कहा कि श्री कृष्ण ने तो द्वापर युग में जन्म लिया था। त्रेता और सतयुग थे। उन युगों में भी सनातन धर्म का उल्लेख है। पांडुलिपियों और गुरु शिष्य परंपरा के जरिए इस धर्म का संरक्षण हुआ है। इसके उपरांत सीएम ने सांसद हेमामालिनी द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण लीला का मंचन देखा और सभी कलाकारों की प्रशंसा करते हुए सांसद हेमामालिनी का अभिनंदन किया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर