सैमसंग ने 7000mAh की बैटरी के साथ भारत में लांच किया एफ सीरीज का नया स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F62 news

स्मार्टफोन निर्माता सैमसंग ने एफ सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 भारत में लांच कर दिया है। Samsung Galaxy F62 को भारत में लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रीन और लेज़र ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही चुनिंदा रीटेल स्टोर्स पर 22 फरवरी दोपहर 12 बजे से की जाएगी।

भारत में Samsung Galaxy F62 के 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है।

संबंधित समाचार- Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस ईयरफोन भारत में हुआ लांच

कंपनी ने Samsung Galaxy F62 को लांच करने के साथ ही आकर्षक ऑफर भी पेश किए हैं, जिसके तहत Samsung Galaxy F62 पर रीचार्ज डिस्काउंट कूपन पर 3,000 रुपये का कैशबैक और जियो ग्राहकों के लिए 7,000 रुपये की कीमत वाला रिलायंस पार्टनर ब्रांड कूपन आदि शामिल है।

साथ ही यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम के साथ भी आएगा, जिसमें ग्राहक Samsung Galaxy F62 की कीमत का 70 प्रतिशत भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं। इसके 1 साल बाद ग्राहक के पास विकल्प होगा कि या तो वो इसे रिटर्न करके नया गैलेक्सी सीरीज़ फोन में अपग्रेड करा लें या फिर बाकि 30 प्रतिशत पूरा देकर हमेशा के लिए इसे फोन को अपना बना लें।

Samsung Galaxy F62 में डुअल नैनो सिम, एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6.7 इंच फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7,000 एमएएच बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

संबंधित समाचार- नोकिया ने बजट रेंज में लांच किये दो नए स्मार्टफोन

Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 का प्राइमरी कैमरा, 123 डिग्री फिल्ड-ऑफ-व्यू अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

वहीं Samsung Galaxy F62 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। सैमसंग में कई कैमरा फीचर्स शामिल है, जैसे सिंगल टेक जो कि 14 अलग-अलग आउटपुट- 10 फोटो व 4 वीडियो लेने में सक्षम है।

Samsung Galaxy F62 की इंटरनल स्टोरेज माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ायी जा सकती है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ,, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।