कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा ‘तमन्ना’
नोएडा, उत्तर प्रदेश

इस धरा से लेकर दूर गगन तक
यहां जीव मात्र रिश्तों पर चलते हैं
कुछ है लंबे समय तक टिकते और
कुछ बीच में दम तोड़ निकलते हैं

कुछ रिश्ते यहां पैसों से बनते
कुछ कहने को प्रेम प्रतीक होते हैं
कुछ क्षण भर के कुछ युग-युग के
तो कुछ रिश्ते कमाल बड़े होते हैं!

रिश्तों से ही जीवन बनता है और
इन रिश्तों में ही प्राण बसा करते हैं
कुछ निर्जीव और सजीव ये रिश्ते
किन्तु
रिश्तों का प्रतीक स्वयं रिश्ते होते हैं
कहने को तो न जाने कितने रिश्ते हैं
क्या सच में वही केवल रिश्ते होते हैं?
केवल नाममात्र के ये रिश्ते सिर्फ
निष्काम और निराधार होते हैं

यदि सच पूछो तो रिश्ते सार्थक वही,
जिन रिश्तों में जीवन होते हैं
ऐसे रिश्ते उस गगन से ऊंचे और
सागर से भी गहरे होते हैं
वरना
निर्जीव रिश्ते तो केवल और केवल
रिश्तों के नाम पर शोर होते हैं