यही सत्य है जीवन का: सीमा शर्मा ‘तमन्ना’

सीमा शर्मा ‘तमन्ना’
नोएडा, उत्तर प्रदेश

है जीवन का सत्य यही एक
जिसको हर हाल अपनाना है
कितने ही महंगे गाड़ी और बंगले
रखो कितने ही दोगले रिश्ते
अंतिम सफर में तो दोस्तों
बांस की बनी वह अर्थी और
चार कांधों पर सफर तक जाना है
इस सत्य से बड़ा नहीं धर्म कोई
क्यों संसार ने, इसे नहीं जाना है

हो चादर छोटी तो क्या गम है
कुछ ख्वाहिशें को दफनाना है
जो नहीं मिला गिला क्या करना
मिला जो है उसमें शुक्र मनाना है
झूठ दिखावे की खातिर खुशियां
अपनी ही, दांव पर सिर्फ लगाना है
जो नहीं मिला बेवजह ही था
क्यों उसके लिए पछताना है
भेजा जैसा उस ईश ने तुमको
वापस उसको वैसा लौटाना है