Monday, July 8, 2024
HomeविशेषMPPMCL के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र और...

MPPMCL के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र और प्रशि‍क्षक हुए सम्मानित

जबलपुर (लोकराग)। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित 31 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशिक्षण शि‍विर का समापन समारोह गत दिवस तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभ‍ियंता केएल वर्मा और अध्यक्षता केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने की।

इस अवसर पर 840 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और 36 प्रशि‍क्षकों को सम्मानित किया गया। शि‍विर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व‍िभ‍िन्न खेलों के 100 से अध‍िक प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के पदाध‍िकारियों सहित बड़ी संख्या में नवोदित खि‍लाड़ी और उनके अभि‍भावक उपस्थि‍त थे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है श‍िविर

समारोह के मुख्य अतिथि‍ केएल वर्मा ने एक माह के श‍िविर को अनुशासित व बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद व उसके प्रश‍िक्षकों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श‍िविर में प्रश‍िक्ष‍ित प्रतिभागी भविष्य में अपने-अपने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। श्री वर्मा ने कहा कि एक माह का प्रश‍िक्षण श‍िविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होते हैं।

नगर के सबसे बड़े श‍िविर की व‍िश‍िष्ट पहचान

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल एवं कला प्रशि‍क्षण श‍िविर ने वर्तमान में नगर के सबसे बड़े खेल व कला प्रशि‍क्षण श‍िविर के रूप में अपनी विशि‍ष्ट पहचान स्थापित कर ली है। केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने विद्युत परिवार के साथ-साथ नगर के बच्चों के लिए बेहतर वातावरण, उत्कृष्ट प्रबंधन, न्यूनतम फीस और सर्वश्रेष्ठ प्रशि‍क्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई।

प्रश‍िक्षकों को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में पवन पटेल, राजेश सिंह, कुलदीप बहादुर सिंह, क्रिस्टोफर नरोन्हा, विशाल सोना, एएम बहादुर, हेमंत पोतदार,कुशलपाल सिंह चौहान, पीके सेन, इकबाल खान, तरूण विजयकर, शकील आफरीदी, बीएस त्रि‍पाठी, संजय केने, सुनील यादव, एके अय्यर, अजय उसेकवार, रवि पण‍िकर, प्रतीक शर्मा, अवधेश पटेल, हितेश परमार, एमसी बलोधी, पंकज खत्री, महेन्द्र सोनी, प्रदीप चौधरी, संजय पांडे, एसएस गुप्ता, राजकुमार रजक, संजय सिंह, राजेश सोंध‍िया, राजेश सोंध‍िया, राजेन्द्र श्रीवास, लक्ष्मीकांत मिश्रा, एसडी शंकरन, सुरेश मुद‍िराज, विश्वनाथ धारगे को श‍िविर में उत्कृष्ट प्रश‍िक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया।  

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी पुरस्कृत

प्रश‍िक्षण श‍िविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 से अध‍िक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट में आयुष भसारे, विहान रजक, स्पर्श झारिया, अनय मिश्रा, नितेश कुशवाहा, शौर्य भावोईया, संस्कार नाथ, कनिष्क सिंह, मानव चक्रवर्ती, अश्व‍िनी, प्रांजल, लव रोहेला, एंजिला खान, नवि आश्व‍िका पिल्ले, फुटबाल में शौर्य बहादुर, पार्थ सिंह, रिवान कुशवाहा, सारांश चौहान, आरव कुमार, अतिशय साहू, अक्षत मारवे, आरूल कालिया, हिमांशु सिंह, त्वरित द्विवेदी, यश परस्ते, डेनियल सेमुअल, अनमोल बर्मन, प्रिशा पटेल, साहिन खान, रिया अलोने, हॉकी में रिपुल पनारिया, अदिविक सिंह, मोहित बर्मन, जिसांत तांडेकर, सोनम राय, सृष्ट‍ि विश्वकर्मा, सोनम मुराब, काव्या भोयर बैडमिंटन में अभि‍नव चौबे, सिद्धांत साहू, आदित्य सिंह, अमृत भारती, अल्पना पिल्ले, अनवी गुरव, मान्या सराठे, अनिका तिवारी, समृद्ध‍ि सिंह टेबल टेनिस में सोहम, सिद्धांत सक्सेना, अरूणव निगम, लावन्या उपाध्याय, वैष्णवी केशरवानी, शुभी त्रिवेदी वालीबाल में विनायक श्रीवास्तव, अक्षत श्रीवास्तव, अजितेश राज तोमर, उन्नयन तिवारी, शुभि‍ सिंह, सोनाक्षी कनौजिया, तुलित जैन, अनन्यना अनमोल पारखी कुश्ती में दिव्यांश कश्यप, सोहम वेरा, अभ‍िषेक कुशवाहा, जाह्नवी कुशवाहा शरीर सौष्ठव में अस्म‍ित पटेल, विनय बेन, ईशान अहमद समृद्ध‍ि सिंह शूटिंग में ईवी इनेजर, विहान सोनी, राघव चौधरी, दृष्ट‍ि भानसेरे निरवी श्रीवास्तव, द‍िश‍िता लॉन टेनिस में त्रि‍षा सिगमारे, देवांश श्रीवास्तव, मोदित उपाध्याय मार्शल आर्ट में संस्कार मेहता, अनिमेष सिंह परिहार, कौश‍िक सिंह राजपूत, हर्ष‍िता महावर, वंश‍िका चौधरी, वान्या मालवीया, स्केटिंग में अंश पटेल, दिवित मितले, कारतिव परस्ते, संस्कार मेहता, श्रीकुमार, युवराज कुमार लकी, अनिका तिवारी, अर्पणा, शान्या, लक्ष‍िता, भाव्या, प्रिषा को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन जयवंत वामन खारपाटे ने किया।

टॉप हेडलाइंस

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त अध्यापक-शिक्षक संवर्ग करेगा आंदोलन

एमपी के अनेक संभाग और जिलों में सरकार के जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विगत छः सात वर्षों से अध्यापक शिक्षक संवर्ग के उच्च माध्यमिक शिक्षकों,...

70 लाख की वसूली के लिए बिजली कंपनी की ताबड़तोड़ कार्यवाही, चोरी के 16...

बिजली कंपनी ने 70 लाख की वसूली के लिए बकाया राशि जमा नहीं करने वाले 23 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट दिए,  साथ ही...

एमपी में शिक्षकों के एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिये आवेदन 15...

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में एक वर्षीय सेवा कालीन प्रशिक्षण (अग्रेंजी भाषा) प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य शिक्षा केन्द्र के...

जबलपुर प्रशासन ने अमान्य की निजी स्कूलों की फीस वृद्धि, जिला समिति ने निर्धारित...

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा शहर के शिक्षा माफिया और निजी स्कूलों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश...

औपचारिकताओं की कमी से कार्य में नहीं होना चाहिए विलंब: उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

मध्यप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंत्रालय में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 के वित्तीय प्रावधान अनुसार और प्रगतिरत निर्माण कार्यों की...

अमरनाथ यात्रा मार्गों पर मिलेगी निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी, कई स्थानों पर मिलेगा 5G नेटवर्क

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने अमरनाथ यात्रा 2024 पर जाने वाले तीर्थयात्रियों को निर्बाध मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए दूरसंचार बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विस्‍तार की...

रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

रूस और ऑस्ट्रिया गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं अगले तीन दिनों के लिए...

तेरा ज़िक्र: नंदिता तनुजा

नंदिता तनुजा कुछ बातों का ज़िक्र सरेआम कर दियादिल ने तुझे चाहा तेरे नाम कर दिया वो एक लम्हा नजरों की गुस्ताखी रहीआँखों ने देखते ही...

मध्‍यप्रदेश में सक्रिय हुईं तीन मौसम प्रणालियां, कई ज‍िलों में रुक-रुक कर होती रहेगी...

भोपाल (हि.स.)। मौसम विभाग ने मध्‍य प्रदेश में सोमवार को कई जिलों सहित ग्‍वालियर-चंबल संभाग में लगातार चौथे दिन भी भारी बारिश का अलर्ट...