Friday, December 27, 2024
Homeखेलअंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान दिखाई जाएगी खेलों से जुड़ी फिल्में

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान दिखाई जाएगी खेलों से जुड़ी फिल्में

गोवा के पणजी में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किए जा रहे 49वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का उद्देश्य खेलो इंडिया पहल को आगे बढ़ाते हुए खेलों का आयोजन और भारतीय खिलाड़ियों के योगदान को मान्यता देना है। इसके तहत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान एक ओपन एयर स्क्रीनिंग का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत एक खुले क्षेत्र में खेलों से जुड़ी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अनुभाग में पुराने खिलाड़ियों पर बनीं गोल्‍ड, मैरी कॉम, भाग मिल्‍खा भाग, 1983, एमएसडी-द अन्‍टोल्‍ड स्‍टोरी और सूरमा फिल्‍मों को शामिल किया गया हैं।
इस अवसर पर दिखाई जाने वाली फिल्मों के कलाकार और उनसे जुड़े लोग भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा उद्घाटन समारोह के दौरान अक्षय कुमार के अलावा चित्रांगदा सिंह जैसे सितारे और सूरमा के निर्माता और निर्देशक शाद अली, गोल्ड की निर्देशक रीमा कागती, भाग मिल्खा भाग के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा, 1983 के निर्देशक अबरीद शाइन भी स्क्रीनिंग के लिए मौजूद रहेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर