आज एक अप्रैल है और इस दिन को मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है। अगर आज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के द्वारा किये गए ट्वीट्स पढ़ें तो एकबारगी लगेगा कि आईसीसी ने हमें मूर्ख बनाया है, हालांकि आईसीसी ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है कि ये अप्रैल फूल वाले ट्वीट्स हैं। आईसीसी ने आज कई ट्वीट्स कर टेस्ट क्रिकेट मैचों के नियमों में बदलाव की बात कही है। कुछ नियम ऐसे हैं, जिनमें चौंकना लाजिमी है।
आईसीसी ने ट्वीट कर कहा कि ये सभी नए नियम आगामी टेस्ट चैंपियनशिप में लागू हो सकते हैं। जिसमें सबसे चौंकाने वाला ट्वीट ये था कि डे-नाइट टेस्ट के दौरान अंतिम सेशन में दोगुने रन दिए जाएंगे। जिसमें चौका मारने पर 8 रन तो छक्का मारने पर 12 रन दिए जाएंगे। टेस्ट मैच में अब टॉस भी नहीं होगा। टॉस की जगह ट्विटर पोल किया जाएगा पोल के जरिए लोग तय करेंगे कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और कौन गेंदबाजी।
Runs scored in the evening session of day/night Tests will count double, creating a new and exciting strategic element 🌙✖2️⃣ pic.twitter.com/Hqzzwe8sbY
— ICC (@ICC) April 1, 2019
एक और ट्वीट में आईसीसी ने कहा है कि एक गेंद पर दो बल्लेबाज भी आउट हो सकते हैं। जिसमे एक बॉल पर कैच लेकर और उसी बॉल पर रन आउट किया जा सकेगा।
After taking a catch, the fielding team will be permitted to complete a 'Double Wicket Play' by running out the other batsman ✌ pic.twitter.com/1XN6rAT9lD
— ICC (@ICC) April 1, 2019
नए नियमों के तहत टेस्ट क्रिकेट की सफ़ेद जर्सी पर खिलाड़ी के नंबर के साथ ही उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी होगा। इसके अलावा वाइड एंड नो बॉल के टर्म भी टेस्ट चैंपियनशिप में देखने या पढ़ने को नहीं मिलेंगे। इनकी जगह दो नए शब्द फॉल्ट्स एंड एसेज का इस्तेमाल किया जाएगा।
Two minor changes will be made to cricket terminology with no balls and dot balls to henceforth be known as 'Faults' and 'Aces'. pic.twitter.com/3gFdhO4c59
— ICC (@ICC) April 1, 2019
वहीं अगर तापमान 35 डिग्री से अधिक होता है तो खिलाड़ियों को शॉर्ट पहनने की अनुमति होगी. यहीं नहीं कमेंटेटर्स फील्डर्स के घेरे के पीछे खड़े होकर मैच के बारे में बता सकेंगे।
Should the temperature reach 35°C, the ICC's updated playing conditions will allow all Test players the option to wear shorts ☀🌡 pic.twitter.com/TEFHahhPkL
— ICC (@ICC) April 1, 2019
हालांकि आज 1 अप्रैल होने के कारण आईसीसी के द्वारा फूल भी बनाया जा सकता है।