टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी अवार्ड्स के इतिहास में आईसीसी के टॉप 3 अवार्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए दी जाने वाली सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के अलावा आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली अपने करियर में पहली बार टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया।
ICC Men's Cricketer of the Year ✅
ICC Men's Test Cricketer of the Year ✅
ICC Men's ODI Cricketer of the Year ✅
Captain of ICC Test Team of the Year ✅
Captain of ICC Men's ODI Team of the Year ✅Let's hear from the man himself, @imvKohli! #ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/3M2pxyC44n
— ICC (@ICC) January 22, 2019
इसके अलावा आईसीसी ने विराट कोहली को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया है। ये भी बहुत बड़ा सम्मान है। टेस्ट टीम में कप्तान कोहली के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं वनडे में कप्तान कोहली के साथ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है। भारतीय कप्तान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कुल 2735 रन बनाए हैं। कोहली ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में 55.08 की औसत से कुल 1322 रन बनाए तथा वनडे क्रिकेट में 1202 रन बनाएं हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में कम से कम एक शतक लगाया है।
आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, ‘विराट कोहली के 2018 में बतौर बल्लेबाज और कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें दोनों टीमों (टेस्ट और वनडे) का कप्तान चुना गया है। वर्ष की टेस्ट टीम में भारत की ओर से ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं वनडे टीम में कोहली और बुमराह के अलावा रोहित शर्मा और कुलदीप यादव ने जगह बनायी। वहीं भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस साल का उभरता हुआ क्रिकेटर घोषित किया गया।
आईसीसी ने 2018 की टेस्ट टीम में टॉम लेथम (न्यूजीलैंड), दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड), ऋषभ पंत (भारत) (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज), कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), मोहम्मद अब्बास (पाकिस्तान) को शामिल किया है, वहीं आईसीसी की 2018 की वनडे टीम: रोहित शर्मा (भारत), जानी बेयरस्टा (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत) (कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), रॉस टेलर (न्यूजीलैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), राशिद खान (अफगानिस्तान), कुलदीप यादव (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत) शामिल हुए हैं।
37 matches, 47 innings.
2,735 runs at an average of 68.37.
11 centuries, 9 fifties.What a year for @imvKohli! He wins the Sir Garfield Sobers Trophy for ICC Men's Cricketer of the Year 2018! 🙌
➡️ https://t.co/ROBg6RI4aQ#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/oeSClhcfJQ
— ICC (@ICC) January 22, 2019