द वॉल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। हॉल ऑफ फेम में शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल को हॉल ऑफ फेम कैप प्रदान की।
राहुल द्रविड़ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले बिशन सिंह बेदी (2009), कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009) और अनिल कुंबले (2015) को यह सम्मान हासिल हो चुका है। हॉल ऑफ फेम शामिल किये जाने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को ट्वीट कर बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट में लिखा कि राहुल द्रविड़ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने। द्रविड़ को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने पर बधाई। इसके पश्चात आईसीसी हॉल ऑफ फेम के विशिष्ट क्लब में शामिल खिलाड़ियों की कुल संख्या 87 हो गई है। जिसमें 7 महिला और 80 पुरुष क्रिकेटर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के 28, ऑस्ट्रेलिया के 25, वेस्टइंडीज के 18, पाकिस्तान के 5, भारत के 5, न्यूजीलैंड के 3, दक्षिण अफ्रीका के 2 तथा श्रीलंका का 1 क्रिकेटर शामिल है। आईसीसी ने 2009 में हॉल ऑफ फेम की स्थापना की थी।