आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है और इस हार के बाद भारत का विश्व कप का सफर थम गया। भारत को लगातार दूसरे विश्व कप में सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिली है और न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है।
न्यूजीलैंड ने विश्व कप के इस पहले सेमीफाइनल में 8 विकेट पर 239 रन का स्कोर बनाये और भारत को जीत के साथ 240 रनों के लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला दो दिन तक खेला गया। न्यूजीलैंड ने वर्षाबाधित इस मैच के पहले दिन मंगलवार को 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए थे। उसने बुधवार को अपनी पारी आगे बढ़ाई और अपना स्कोर 8 विकेट पर 239 रन पहुंचा दिया। न्यूज़ीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने 74 और कप्तान केन विलियम्सन ने 67 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 92 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 77 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम को 208 रन तक पहुंचाते हुए जीत की उम्मीद जगा दी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही भारत मैच हार गया।
NEW ZEALAND ARE IN THE WORLD CUP FINAL!
WHAT A GAME!#CWC19 pic.twitter.com/HKZ0VTgNVE
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 10, 2019