सुप्रीम कोर्ट में आज चार नए न्यायाधीशों जस्टिस हेमंत गुप्ता, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस अजय रस्तोगी को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई शपथ दिलाएंगे। गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए इन चार न्यायाधीशों की नियुक्ति को स्वीकृति देते हुए, सरकार ने नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी। इन चार न्यायाधीशों की नियुक्ति होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 28 हो जाएगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की सख्या 31 होती है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पपदोन्नत करने की सिफारिश केंद्र को भेजी थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कोलेजियम में शीर्ष कोर्ट के अन्य चार वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ, जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एसए बोबडे शामिल हैं।