मोबाइल कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते भारतीय इंटरनेट यूजर को बाकी दुनिया की तुलना में सबसे सस्ती दर पर मोबाइल डेटा मिल रहा है। CableUk news के मुताबिक भारत में जहां 1 जीबी डेटा के लिए मात्र 18.5 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, वहीं वैश्विक तौर पर इसके लिए 600 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। भारत में एक गीगाबाइट के लिए जहां 0.26 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है वहीं ब्रिटेन में इसके लिए 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है। रिपोर्ट में 230 देशों के डेटा पैक की कीमतों का अध्ययन किया गया है।
एक जीबी डेटा के लिए वैश्विक तौर पर औसत कीमत 8.53 डॉलर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ऐसा देश है, जहां तकनीकी रूप से जागरूक युवाओं की संख्या बेहद ज्यादा है और यह स्मार्टफोन के लिहाज से बेहद गतिशील बाजार है। इसलिए यहां डेटा बेहद सस्ता है। भारत में 43 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ता है, जो चीन के बाद दूसरा बड़ा बाजार है। रिपोर्ट में 23 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच 230 देशों के 6,313 डेटा प्लान की तुलना की गई। भारतीय बाजार में मौजूद 57 प्लान की समीक्षा की गई और पाया गया है कि यहां एक जीबी डेटा 1.75 रुपये की न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसके लिए अधिकतम 99.9 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। भारत के बाद दूसरा सस्ता डेटा वाला देश किर्गिस्तान है, जहां एक जीबी डेटा की कीमत 0.27 डॉलर है। इसके बाद कजाखस्तान (0.49 डॉलर) और यूक्रेन (0.51 डॉलर) का नंबर आता है। वहीं जिम्बॉब्वे में डेटा के लिए सबसे अधिक कीमत 75.20 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है। वहीं चीन में जहां एक GB डेटा के लिए उपभोक्ताओं को 9.89 डॉलर का भुगतान करना होता है, वहीं श्रीलंका में एक जीबी डेटा के लिए औसतन 0.87 डॉलर देने होते हैं। बांग्लादेश में एक जीबी डेटा के लिए 0.99 डॉलर का भुगतान करना होता है, जबकि पाकिस्तान में इसके लिए 1.85 डॉलर चुकानी होती है।
Worldwide mobile data pricing: The cost of 1GB of mobile data in 230 countries https://t.co/ulEIoeO6zk pic.twitter.com/MfNGBxMhZF
— Cable (@CableUK_news) March 5, 2019