नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने पहली बुलेट ट्रेन के लिए एक देशव्यापी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को बुलेट ट्रेन का नाम और उसके लिए लोगो डिजाइन करना होगा। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी को लोगो के लिए एक लाख रुपये तथा बुलेट ट्रेन को नाम देने पर 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
Our #BulletTrain will have its own mascot which will be selected from this contest. Participate & stand a chance to win cash reward if the name or design shared by you gets selected. Register to submit your entries, log on to https://t.co/RClV5LvInI now! @PiyushGoyal @mygovindia pic.twitter.com/zTloF9UWWw
— NHSRCL (@nhsrcl) February 22, 2019
जानकारी के अनुसार मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन का आरंभ 2022 तक होना है। एनएचएसआरसीएस ने कहा है कि बुलेट ट्रेन का लोगो बेहतर तरीके डिजाइन किया गया होना चाहिए, जो एनएचएसआरसीएल के मूल्यों का उल्लेख करे। बुलेट ट्रेन को नाम देने से इसे एक अलग पहचान मिलेगी और लोगों को इससे जोड़ने का काम करेगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन mygov.in पर हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। लोगो डिजाइन प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही उन्हें भागीदारी का एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जबकि 5 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं ट्रेन का नाम रखने वाली प्रतियोगिता के विजेता को 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा, जबकि 5 प्रतिभागियों को 5 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिलेगा। ट्रेन का नाम और लोगो एक कमेटी द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Unleash the creative spirit in you and participate in the Logo and Mascot Contest for Mumbai-Ahmedabad High-Speed Rail. Win cash prizes up to Rs. 1,00,000. Visit: https://t.co/SYjQqGOHS0 pic.twitter.com/PavvDneahs
— MyGovIndia (@mygovindia) February 22, 2019