भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार लोकसभा के 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरूआत 11 अप्रैल से होगी और 19 मई को अंतिम चरण का मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने जनता के लिए पैन इंडिया पहल के तहत सी-विजिल (cVIGIL) एप लॉन्च किया है। एप की मदद से मतदाता चुनाव प्रचार एवं मतदान के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत निर्वाचन आयोग से कर सकते हैं, जिसके लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं और आगे की कार्यवाही के लिए एप के माध्यम से चुनाव प्राधिकारी को भेज सकते हैं। फिलहाल ये एप सिर्फ एंड्रॉयड मोबाइल के लिए ही उपलब्ध है, जिसे चलाना काफी आसान है।
जानकारी के अनुसार इस एप के माध्यम से शिकायत करने वालों की प्राइवेसी को छुपाकर रखी जायेगी। शिकायत के बाद डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के पास ये शिकायत जाएगी और उसके बाद जीआईएस आधारित प्लेटफॉर्म से फ्लाइंग स्कॉवड तक पहुंचेगा। इसके बाद प्राधिकारी को किसी भी तरह का एक्शन लेने के लिए सिर्फ 100 मिनट दिया जाएगा।