केंद्र सरकार ने वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम की सेवानिवृत्ति के बाद अगले वायु सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है। एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ 30 सितंबर को सेवा निवृत्त होंगे।
एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया ने जून 1980 में भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन प्राप्त किया था और वह विभिन्न कमान, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल पदों पर रहे हैं। एयर एयर मार्शल भदौरिया पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम हैं और वह सर्वोच्च कमांडर के एडीसी में से एक हैं।
Vice Chief of Air Staff RKS Bhadauria appointed next Chief of Air Staff
Air Marshal RKS Bhadauria was commissioned into the Fighter Stream of Indian Air Force in June 1980.https://t.co/STMq3crImR
— PIB India (@PIB_India) September 19, 2019