भारतीय स्टेट बैंक ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 23 सीआरपीएफ जवानों के बकाया लोन को माफ करने की घोषणा की है। ज्ञात रहे कि आतंकी हमले में 40 साआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और पांच जख्मी हो गए थे भारतीय स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा है कि इनमें से 23 सीआरपीएफ कर्मियों ने बैंक से लोन लिया हुआ था और बैंक ने तत्काल प्रभाव से बकाया लोन माफ करने का निर्णय लिया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया कि सभी सीआरपीएफ जवान बैंक के ग्राहक थे। उनका वेतन एसबीआई में आता था। इन खातों पर बैंक प्रत्येक रक्षा कर्मियों को 30-30 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराता है। बैंक की तरफ से कहा गया कि शहीद जवानों के आश्रितों को बीमा राशि जल्द से जल्द जारी करने को लेकर कदम उठाया जा रहा है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि आतंकवादी हमले में हमेशा देश की सुरक्षा के लिए खड़े सुरक्षाकर्मियों का शहीद होना बहुत दु:खद और पीड़ादायी है।
“In this moment of grief, our sincere thoughts are with the families of our bravehearts. These initiatives by the Bank are a small gesture towards the families who have faced irreparable loss.” – Shri. Rajnish Kumar, Chairman SBI. https://t.co/IL24AMuHWg#SBIStandsByOurSoldiers pic.twitter.com/7jUBuJk5cb
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) February 18, 2019