अगले महीने दीवाली के ठीक पहले देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी कर ली है। एसबीआई ने एटीएम कैश निकासी की दैनिक सीमा में बड़ी कटौती करने का निर्णय लिया है, जिससे ग्राहकों की परेशानी बढ़ सकती है। एसबीआई ने 31 अक्टूबर से एक दिन में एटीएम से कैश निकासी की सीमा 20 हज़ार करने का निर्णय लिया है। यानी आप एसबीआई के एटीएम से एक दिन में 20 हजार रुपये से ज्यादा कैश नहीं निकाल पाएंगे, वर्तमान में यह सीमा 40 हजार रुपये प्रतिदिन है।
एसबीआई ने अपनी देश भर की शाखाओं को निर्देश देते हुए कहा है कि एटीएम ट्रांजेक्शन में धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर और डिजिटल-कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कैश निकासी सीमा को घटाने का फैसला किया गया है। क्लासिक और मेस्ट्रो प्लेटफार्म पर जारी डेबिट कार्ड से निकासी सीमा को कम किया गया है।