Sunday, November 17, 2024
Homeखेलएसयू-30 एमकेआई से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र...

एसयू-30 एमकेआई से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण

ओडिशा समुद्रतट पर 16 सितम्बर को एसयू-30 एमकेआई से हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के लिये मंगलवार एमयू-30 एमकेआई से मिसाइल को लांच किया गया। मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक वार किया। इससे हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल की क्षमता प्रदर्शित हुई।
तय मानकों के आधार पर मिशन का प्रोफाइल तैयार किया गया। विभिन्न रडार, सेंसर और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) ने मिसाइल पर नजर बनाए रखी और लक्ष्य को मार गिराने की पुष्टि की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ तथा वायुसेना की टीम को बधाई दी है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर