ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए द्विपक्षीय वनडे सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती है।
तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। स्पिनर युजवेंद्र चहल (6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 230 रनों पर सिमट गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 87 रन और केदार जाधव के नाबाद 61 रन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ भारतीय टीम नर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। सीरीज के पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की थी।
Another Trophy in the cabinet. 2-1 🇮🇳🇮🇳
Jai Hind #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/oq101deoed— BCCI (@BCCI) January 18, 2019