ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो आर15 ड्रीम मिरर एडिशन लॉन्च कर दिया। ये स्मार्टफोन बिक्री के लिए अमेज़न पर उपलब्ध है। ओप्पो ने ये स्मार्टफोन पर्पल और लाल रंग में उतारा है। इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वैरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है। फोन का खास फीचर्स इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, VOOC फ्लैश चार्ज, वॉटर रसिस्टेंट और एनएफसी के जरिए वायरलेस पेमेंट हैं।
स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस ऑन सेल ओलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स का है। वहीं फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है जो एड्रिनो 512 GPU के साथ आता है. डिवाइस में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज है तो वहीं स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जिसमें कंपनी का खुद का कलर ओएस 5.0 है। फोन की बैटरी 3430mAh की है, जो VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है। फोन के रियर में डुअल कैमरा 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Lightning fast speed, AI-enhanced camera, #VOOC charge, 6 GB RAM + 128 GB storage and more, all packed with a beautiful 6.28 inches ultra-wide screen. The OPPO R15 Pro is here to change the game! Buy now exclusively from Amazon: https://t.co/8NvraRM5Lm pic.twitter.com/A3eBJCQk28
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) January 9, 2019