ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो के1 भारत में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के1 में वाटरड्रॉप नॉच, 6.4 इंच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, डुअल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट ग्लास रियर पैनल शामिल हैं। ओप्पो के1 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे एआई सीन डिटेक्शन और एआई पावर्ड पोर्ट्रेट मोड से लैस है। भारत में ओप्पो के1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। यह एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। ओप्पो के स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 12 फरवरी से शुरू होगी।
ओप्पो के1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमे प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है तथा 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास दिया गया है, साथ ही इसमे 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।
The #OPPOK1 has finally arrived at an exciting price of ₹16,990! Experience technology at your fingertips with its In-Display Fingerprint Sensor and #UnlockWithStyle. Avail exclusive Citibank offers, buyback, and more! pic.twitter.com/t6fm1n4YXW
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) February 6, 2019