कमलनाथ ने आज मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, उन्हें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटें मिली हैं, वहीं भाजपा को 109 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसके अलावा बसपा को 2, सपा को 1 तथा 4 निर्दलीय विधायकों चुनकर आये हैं। कांग्रेस बसपा, सपा तथा अन्य के समर्थन से सरकार बना रही है।