चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन रियलमी 3आई भारत में लांच कर दिया है। भारत में रियलमी 3आई के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को भारत में डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में उतारा गया है। रियलमी 3आई की पहली सेल 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
डुअल-सिम रियलमी 3आई एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4,230 एमएएच की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियलमी 3आई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर काम करेगा। रियर कैमरा नाइटस्पेस, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बोस्ट और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर और एआई फेस अनलॉक के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं।
#SmartphonesKaChampion is here! Introducing #realme3i
– 3+32GB priced at ₹7,999
– 4+64GB priced at ₹9,999
Sale starts at 12 PM, 23rd July on @Flipkart and https://t.co/reDVoADq2B
Know more: https://t.co/Z84qoKPzpY pic.twitter.com/y0wBJ4879f— realme (@realmemobiles) July 16, 2019