कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी), पूसा, नई दिल्ली में कृषि 2022- किसानों की आय दुगुनी करने संबंधी विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। यह एक दो दिवसीय सम्मेलन 19 और 20 फरवरी को आयोजित किया जायेगा। यह सम्मेलन कृषि और किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों तथा उनके उचित समाधान को ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री के सुझाव पर आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसी उचित सिफारिशों पर आम सहमति बनाना है जो 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने संबंधी सरकार के दृष्टिकोण को कार्यात्मकता का जामा पहना सकें। सम्मेलन के आयोजन का मंतव्य ऐसा व्यवहारिक समाधान खोजना है जिन्हें देश में किसानों के लाभार्थ कार्यान्वित किया जा सके। सरकार भागीदारों के सुझावों की अपेक्षा करती है और उचित सुझावों का अपनाने के लिए उत्सुक हे, इससे दीर्घावधि गतिविधियों को चलाने के अतिरिक्त कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अनेकों उप-क्षेत्रों में तत्काल परिणाम प्राप्त करने में सहायता मिलेगी, इसमें प्राथमिक क्षेत्र में मानव पक्ष अर्थात किसानों पर जोर दिया जाएगा। इसका सार किसानों के लिए कृषि होगा।