Saturday, November 16, 2024
Homeखेलकुलदीप यादव ने बना दिया अनोखा रिकार्ड

कुलदीप यादव ने बना दिया अनोखा रिकार्ड

कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर अनोखा रिकार्ड कायम कर दिया। इसके पहले उन्होंने इस साल इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टी-20 में 24 रन खर्च करके पांच विकेट झटके थे। इसके बाद वनडे सीरीज में नॉटिंघम में खेले गए मैच में 26 रन देकर 6 विकेट विकेट लिए थे। इसके बाद अब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के मच में 5 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
कुलदीप यादव से पहले ये कारनामा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ही किया था। भुवनेश्वर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 82 रन देकर 6 विकेट है तो वनडे में उन्होंने एक मैच में 42 रन देकर 5 विकेट झटके हुए हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा गेंदबाजी आंकड़ा 24 रन देकर 5 विकेट है। भारत के लिए कुलदीप से पहले वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों ही फॉर्मेट में पांच विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भुवनेश्‍वर कुमार के नाम दर्ज है। वहीं अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो भुवी और कुलदीप के अलावा न्‍यूजीलैंड के टिम साउथी, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अजंथा मेंडिस, पाकिस्‍तान के उमर गुल और साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट्स में पांच-पांच विकेट ले चुके हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर