त्यौहारों के महीने में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की बढोत्तरी कर दी है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों अब 12 प्रतिशत के स्थान पर 17 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा।
सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ने का निर्णय लिया गया है। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और इसके अलावा 65 लाख पेंशनधारियों को लाभ होगा।
इसके अलावा कैबिनेट बैठक में आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय में दोगुना करने पर भी मुहर लग गई है। अब आशा कार्यकर्ताओं को 2000 रुपये मानदेय मिलेगा, जो पहले 1000 रुपये था।
#Cabinet कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते को 5 फीसदी बढ़ाने का निर्णय, इस फैसले से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 62 लाख पेंशनधारी लाभान्वित होंगे @PIB_India @PIBHindi @MIB_Hindi @airnewsalerts pic.twitter.com/x84QPlN7Vr
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) October 9, 2019