काले धन और बेनामी संपत्तियों पर लगाम लगाने के लिए वित्त मंत्रालय काले धन और बेनामी संपत्तियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को पाँच करोड़ रुपये तक का पुरस्कार देगा। केंद्र सरकार ने बेनामी ट्रांजेक्शन इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम 2018 शुरू की है। इस योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर या एडिशनल कमिश्नर के सामने बेनामी संपत्ति की जानकारी देता है, तो उसे एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार बेनामी संपत्ति की जानकारी इनकम टैक्स विभाग के इन्वेस्टिगेशन डायरेक्टोरेट को देनी होगी। जानकारी सही होने पर सूचना देने वाले को बेनामी ट्रांजेक्शन इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम, 2018 के तहत पुरस्कार में पाँच करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स इंफारमेंटस रिवार्ड स्कीम भी शुरू की है। इसके तहत इनकम टैक्स चोरी से संबंधित मामले की जानकारी देने पर 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस स्कीम को सरकार ने आईटी एक्ट 1961 के तहत शुरू किया है। इसके अंतर्गत यदि कोई शख्स टैक्स चोरी के मामले में सूचना देता है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में सहयोग देता है तो उसे 50 लाख रुपये दिये जायेंगे।