लंदन के केनिंग्टन मैदान पर भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेले गए वर्ल्ड कप के एक दिवसीय मैच में भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए।
इससे पहले इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 353 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से शिखर धवन 117 रन, रोहित शर्मा 57 रन , हार्दिक पांड्या 48 रन, एमएस धोनी 27 रन और कप्तान विराट कोहली ने 82 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 2, जबकि मिशेल स्टार्क, नाथन कोल्टर नाइल और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।
It was a big match, and they stepped up! #TeamIndia bowl out Australia on the last ball of the game to win by 36 runs! Bhuvneshwar and Bumrah finish with three wickets each! #INDvAUS SCORECARD 👇 https://t.co/tdWyb7lIw6 pic.twitter.com/eJdfz947aK
— ICC (@ICC) June 9, 2019