भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने दक्षिण अफ्रीका महिला ओपन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया और वह लेडीज यूरोपीय टूर में खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला गोल्फर बन गयीं। 18 वर्षीय दीक्षा अनुभवी ली एने पेस से दो शाट से पिछड़ रही थी, लेकिन उन्होंने अंतिम दौर में एक भी बोगी नहीं की और वह एक शाट की जीत हासिल करने में सफल रहीं।
दीक्षा से पहले अदिति अशोक ने 2016 में लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीता था और ये खिताब जीतने वाली अदिति पहली महिला गोल्फर बनी थीं। इस टूर्नामेंट में दीक्षा ने पांच अंडर 211 के कुल स्कोर से खिताब अपने नाम किया जबकि ली एने का कुल स्कोर चार अंडर 212 रहा।
LET rookie @DikshaDagar wins the 2019 @SAWomensOpen on -5. Incredible performance. Welcome to the winners circle Diksha 🙌🏻#InvectecSAWomensOpen @SLadiesTour pic.twitter.com/yH3glRKmkl
— Ladies European Tour (@LETgolf) March 16, 2019