वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वीवो एस 1 प्रो भारत में लांच कर दिया है। वीवो ने भारत में इसके 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी है। इसे मिस्टिक ब्लैक, जैजी ब्लू और ड्रिमी वाइट कलर वेरियंट में उतारा गया है। भारत में इसकी बिक्री आज 4 जनवरी से सारे प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से की जा रही है।
वीवो का नया स्मार्टफोन एंड्राइड 9 पाई आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। इसमें 6.38 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिये गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी दिया गया है। फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया, जो फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, एचडीआर, एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग और ग्रुप सेल्फी जैसे फीचर से युक्त है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।