भारतीय वायु सेना के एक विशेष हवाई जहाज ने आज नई दिल्ली के पालम स्थित वायु सेना स्टेशन से चीन के वुहान के लिए उड़ान भरी। हवाई जहाज में सेनाकर्मी, चिकित्सादल और सहायक स्टाफ मौजूद है। सी-17 ग्लोबमास्टर III भारत सरकार की तरफ से एक सद्भावना अभियान के तहत अपने साथ लगभग 15 टन चिकित्सा सामग्री ले गया है।
भारतीय वायुसेना के विमान से आज चीन के वुहान शहर से 112 लोगों को लाया गया, जिनमें से 76 भारतीय नागरिक हैं और 36 बांग्लादेश, म्यामांर, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमरीका और मेडागास्कर के नागरिक हैं। वुहान से लाये गये लोगों को छावला में आईटीबीपी परिसर में अलग रखा गया है।