Friday, December 27, 2024
Homeखेलचेन व ओकुहारा ने जीता कोरिया ओपन खिताब

चेन व ओकुहारा ने जीता कोरिया ओपन खिताब

कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला गया। पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन ने खिताब अपने नाम किया। वहीं जापान की स्टार खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा फाइनल मुकाबलों में झांग बिवेन को मात देकर महिला सिंगल्स का खिताब जीता।
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में विश्व के नम्बर चार तिएन ने इंडोनेशिया के विश्व के नम्बर चौदह टॉमी सुगियार्टो को केवल 39 मिनटों के भीतर हरा दिया। उन्होंने सुगियार्टो को सीधे गेमों में 21-13, 21-16 से मात देकर कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला एकल वर्ग में ओकुहारा ने अमेरिका की झांग बिवेन को 53 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-10, 17-21, 21-16 से मात दी और कोरिया ओपन टूनार्मेंट जीत लिया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर