दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अगले हफ्ते भारत में ए सीरीज का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए70 लांच कर सकती है, इस स्मार्टफोन की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच हो सकती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए80 स्मार्टफोन मई में लांच किया जाएगा। इसकी कीमत 45 से 50 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी ए70 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इनफिनिटी U डिस्प्ले और ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिटं सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन 6जीबी वेरिएंट्स और 8जीबी वेरिएंट में लांच किया गया है। इसमें 128जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरे के साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,500 एमएएच की बैटरी और 25 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू, कोरल और व्हाइट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन 26 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसे Rs 30,000 की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए80 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोल्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कोई नॉच नहीं दिया गया है। इसमें फूल डिस्प्ले के साथ चारों साइड बहुत ही पतले बेजल दिए गए हैं। इसमें 3D ग्लास पैनल दिया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, एंजल गोल्ड और व्हाइट कलर ऑप्शन में लांच किया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे को रोटेशन पॉप-अप मैकेनिज्म के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है और एक ToF (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टाकोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता आएगा। इसमें 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित वन यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Meet the new #GalaxyA80. Built for the Era of Live. #SamsungEvent
Learn more: https://t.co/bbVzsoWlIW pic.twitter.com/lMfLAWT6Ig— Samsung Mobile (@SamsungMobile) April 10, 2019