सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रंजन गोगोई ने आज बुधवार को देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को देश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। जस्टिस गोगोई के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट के जज और अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे और उनके उत्तराधिकारी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस रंजन गोगोई तीन अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जस्टिस गोगोई इस पद पर पहुंचने वाले पूर्वोत्तर भारत के पहले मुख्य न्यायधीश बने। जस्टिस गोगोई देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश होंगे और 17 नवंबर 2019 तक उनका कार्यकाल रहेगा।