Wednesday, December 18, 2024
Homeखेलजापान की नाओमी ओसाका बनी यूएस ओपन टेनिस चैंपियन

जापान की नाओमी ओसाका बनी यूएस ओपन टेनिस चैंपियन

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका ने सेरेना विलियमस को फाइनल में 6-2, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीता। नाओमी ओसाका ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं। जबकि फाइनल में उनके हाथों शिकस्त झेलनी वाली उनकी आदर्श सेरेना विलियम्स ने चेयर अंपायर को गुस्से में चोर करार दे दिया। बीस साल की ओसाका ने खिताबी मुकाबले में 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की।
मैच के दौरान सेरेना को दूसरे सेट में अंपायर कार्लोस रामोस ने बाक्स से कोचिंग लेने के कारण चेतावनी दी। रैकेट से फाउल पर सेरेना को जब दूसरी बार आचार संहिता के उल्लंघन की चेतावनी और एक अंक की पेनल्टी दी गयी तो यह अमेरिकी खिलाड़ी गुस्से से भड़क गयी। रोते हुए सेरेना ने अंपायर को चोर करार दिया और गुस्से में इस अधिकारी को माफी मांगने को कहा। अंपायर रामोस ने इसके बाद नाराज सेरेना को अंपायर संहिता के तीसरे उल्लंघन के लिए एक गेम की पेनल्टी दी, जिससे ओसाका दूसरे सेट में 5-3 से आगे और जीत से एक गेम दूर हो गयी। तीसरा उल्लंघन अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर था। सेरेना ने अगला गेम जीता, लेकिन ओसाका ने अपनी सर्विस बचाकर अपने देश के लिए एतिहासिक जीत दर्ज की।

संबंधित समाचार

ताजा खबर