जापान के हिरोशिमा में आज रविवार को खेले गए एफआईएच सीरीज फाइनल्स के महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने जापान को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की ओर से कप्तान रानी रामपाल ने तीसरे मिनट में और ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 45वें और 60वें मिनट में गोल किया, जबकि जापान की ओर से कानोन ने 11वें मिनट में एक गोल किया।
भारतीय महिला हॉकी टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के पहले ही 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिये क्वालीफाई कर चुकी है।
FT: IND 3-1 JPN
The Indian Eves held their nerves in a nail-biting contest against Japan as Gurjit's brace guided them to a remarkable victory in the Final!#IndiaKaGame #FIHSeriesFinals #RoadToTokyo #INDvJPN pic.twitter.com/d9T2QllmGe
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 23, 2019